Vision and Mission

पत्रकारिता विभाग - विज़न और मिशन

विज़न -


• लोकतंत्र के चौथे स्तंभ अर्थात मीडिया की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं समग्र भूमिका का ज्ञान विद्यार्थियों को देना। 

• विद्यार्थियों को जनंसचार एवं सूचना क्रांति के माध्यमों एवं तकनीकी की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना।

• परंपरागत मीडिया के साथ साथ न्यू मीडिया हेतु समाचार संग्रहण, लेखन, निर्माण, संपादन, रिर्पोटिंग आदि के लिए सैंद्धांतिक, व्यावहारिक एवं तकनीकी स्तर पर विद्यार्थियों को कुशल बनाना।

• विद्यार्थियों को पत्रकारिता के मूल्यों एवं नीतियों की जानकारी देना। 

• विद्यार्थियों में लेखन एवं वक्तृत्व कौशल विकसित करना।


मिशन -


• पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रति विद्यार्थियों में रूचि पैदा करते हुए भविष्य के लिए अच्छे पत्रकार तैयार करना।

• पत्रकारिता एवं अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए रोजगार एवं स्वरोजगाार के अवसर एवं संभावनाएं सुनिश्चित करना।

• पत्रकारिता के माध्यम से विद्यार्थियों को लोक हितकारी गति विधियों में संलग्न करना।

• मूल्य शिक्षा पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में पत्रकारिता के मूल्यों एवं मानवीय मूल्यों का समावेश करना।

• विद्यार्थियों को लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में मीडिया के कर्तव्य एवं उत्तदायित्व का बोध कराना।


qt8gt0bxhw|001020254935|db_gdcrrjn1|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|7134C55B-587A-4E98-8DAA-05ADF4AC442A