Department at a Glance


पत्रकारिता विभाग - एक दृष्टि में

स्थापना वर्ष - कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर से संबंद्ध एवं आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर की अनुमति से शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में त्रि - वर्षीय बीएजेएमसी पाठ्यक्रम का संचालन सन् 2006 से हो रहा है।
        पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख अंग होने के साथ व्यवसाय भी है, जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण, लेखन, सम्पादन, सृजन और सम्यक प्रस्तुतीकरण आदि सम्मिलित हैं। आज के युग में जनसंचार के अनेक माध्यम विद्यमान हैं  - जैसे अखबार, पत्रिकायें, रेडियो, दूरदर्शन, वेब, सोशल मीडिया आदि | वर्तमान में मीडिया एक प्रभावकारी शक्ति के रूप में उभरा है। समकालीन प्रवृत्तियों यथा सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं मानवीय विचारधाराओं को प्रतिबिम्बित और अभिव्यक्त करने की कला मीडिया की आधारभूमि है। किसी समाज या देश की लोक चेतना, राजनीतिक, सामाजिक उत्थान, पतन, साहित्यक - सांस्कृतिक परिस्थितियों की दशा एवं दिशा को निर्धारित करने में मीडिया का अप्रतिम योगदान होता है।
         महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग का प्रारंभ होना शिक्षा के क्षेत्र में एक नए आयाम की स्थापना है। सूचना क्रांति एवं तकनीकी के युग में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। चाहे वह प्रिंट मीडिया हो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या वेब मीडिया। यही कारण है कि आज लोग मीडिया की ओर आकर्षित है। बीएजेएमसी पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी मीडिया का ज्ञान प्राप्त कर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने के साथ साथ स्वयं का मीडिया संस्थान स्थापित कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम में प्रवेश - किसी भी संकाय से हायर सेकेंडरी (12वी) उत्तीर्ण विद्यार्थी बीएजेएमसी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। सन् 2006 से यह पाठ्यक्रम प्रारंभ हुआ है। बीएजेएमसी अर्थात् बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में विभक्त है। प्रारम्भ में निर्धारित सीटों की संख्या 25 थी जिसे बढ़ाकर वर्तमान में 50 कर दिया गया है। वर्तमान में विभाग में कुल 62 विद्यार्थी अध्ययनरत् है।
प्रारंभ से अद्यतन विभागाध्यक्षों की सूची –
1. डॉ. एन. के. वर्मा    - 2006-2007
2. प्रोफेसर थानसिंह वर्मा - 2008-2012
3. श्रीमती चंद्र ज्योति श्रीवास्तव - 2012-2016
4. डॉ. श्रीमती बी. एन. जागृत - 2016 से अब तक
वर्तमान में कार्यरत् शिक्षक –
विभागाध्यक्ष:- डॉ. बी.एन. जागृत (सहा. प्राध्यापक)
प्राध्यापक:- वर्तमान में तीन प्राध्यापक स्ववित्तीय शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं -
        नाम                               शैक्षणिक योग्यता
श्री अमितेश सोनकर   -    BJMC,M.Sc(EM),M.A(Hindi) M.PHIL(M.S),DCA,PGDCA,Ph.D (Pursuing)
दीक्षा देशपांडे सप्तर्षि  -    B.Com, BJMC, MJMC, UGC NET, M.A (Hindi), Ph.D  (Pursuing)
रेशमी साहू                 -    BJMC, M.A (Mass Comm.),M.A (Hindi) DCA, PGDCA, Ph.D (Pursuing)
रोजगारपरक पाठ्यक्रम -  BAJMC एक रोजगारपरक पाठ्यक्रम है। इस विषय से स्नातक उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर होते हैं। मीडिया के विभिन्न पारम्परिक क्षेत्रों के अतिरिक्त विद्यार्थी न्यूट्रेंडस जैसे एडवेंचर जर्नलिज्म, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, इंटरटेनमेंट जर्नलिज्म, इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म, टूरिज्म जर्नलिज्म, सिटीजन जर्नलिज्म एवं जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं। बीएजेएमसी उपाधि धारकों के लिए मीडिया का विस्तृत क्षेत्र रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए उपलब्ध है।
विभाग में उपलब्ध सुविधाएं (अधोसंरचना एवं संसाधन) -
• संगणक (Computer) – 03
• प्रिंटर- 01
• ऑडियो (स्पीकर) सिस्टम- 01
• कैमरा, ट्राइपॉड, फ्लैश लाइट एवं मीडिया संबंधित अन्य आवश्यक उपकरण
• विभागीय ग्रंथालय
• 3 अध्यापन कक्ष
• मीडिया लैब (व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु)
स्टूडेंट सपोर्ट फेसिलिटीज एन्ड बेस्ट प्रेक्टिसेस -
• निपुण एवं पूर्णसमर्पित प्राध्यापक।
• रेमेडियल, ट्यूटोरियल, कमजोर छात्र, एडवांस लर्नर की सुविधा।
• शैक्षणिक भ्रमण एवं विस्तार गतिविधि के माध्यम से अत्याधुनिक जनसंचार माध्यमों एवं मीडिया की
   कार्यप्रणाली की व्यावहारिक जानकारी।
• छात्रवृत्ति, मेरिट प्रोत्साहन योजना।
• पाठ्य पुस्तकें अध्यापन सामग्री की समुपलब्ध्ता।
• प्रश्नबैंक।
• आधुनिक संचार माध्यमों से अध्यापन (ICT का प्रयोग)।
• नैतिक मूल्यों का विकास करने वाला पाठ्यक्रम ( मूल्य शिक्षा)।
• विभागीय समाचार पत्र दिग्विजय कैम्पस के निर्माण,संपादन एवं प्रकाशन में छात्र सहभागिता।
शोध से संबंधित विभागीय जानकारी -
शोधकार्य – 
• वर्तमान में सभी प्राध्यापक शोधकार्य में संलग्न।
• शोधपत्र प्रकाशन – 05
• बुक चेप्टर – 06
विभागीय सहभागिता -
• सेमिनार - 30 
• वेबिनार - 90
• कार्यशालाओ में सहभागिता – 27
• संकाय संवर्धन कार्यक्रम में सहभागिता - 14
विभागीय गतिविधियां –
• विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियाँ – 01
• आयोजित कार्यशालाएं – 02
• इंडक्शन प्रोग्राम (प्रतिवर्ष)।
• वैल्यू ऐडेड कोर्स (फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रशिक्षण, विगत 6 वर्षों से)।
•अंतर्विषयक एवं अतिथि व्याख्यान।
• विस्तार गतिविधि।
• शैक्षणिक भ्रमण।
• विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मीडिया संस्थानों में इंटर्नशिप।
• विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं व्यावहारिक परीक्षाओं का आयोजन।
• त्रैमासिक महाविद्यालयीन समाचार पत्र दिग्विजय कैम्पस का प्रकाशन।
• विभिन्न शैक्षणिक एवं मीडिया संस्थानों से एमओयू।
   


qt8gt0bxhw|001020254935|db_gdcrrjn1|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|35D11921-EF6A-460C-9E61-EF32B91EC13C