Activities

प्रशस्ति प्रमाण पत्र  2024


VASANT PANCHAMI (SARSWATI PUJA)
शासकीय दिग्विजय स्वशासी  स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के   पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान   विभाग में  " बसंत पंचमी " कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर रजिस्ट्रार श्री दीपक परगनिहा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अंजना ठाकुर उपस्थित हुए ।  कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम मां सरस्वती की मूर्ति का पूजन एवं वंदन किया गया ।   उनके द्वारा  बसंत पंचमी के लिए  शुभकामनाएं दी गई। उक्त कार्यक्रम में ग्रंथपाल श्री परसराम, अध्यापक श्री टिकेश  कुमार  अन्य कर्मचारी गण एवं  विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

NEP 20 Extension Program

अग्रणी दिग्विजय : NEP 2020

*विस्तार गतिविधि के अंर्तगत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के  पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी प्रदान  हेतु कार्यक्रम आयोजन 

     शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ के एल टाँडेकर के  मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष/ ग्रंथपाल श्री परसराम एवं अध्यापक श्री टिकेश कुमार  के नेतृत्व में शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी,राजनांदगांव में कक्षा 11 वीं एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की PPT के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के अंर्तगत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप, उद्देश्य,DSC,AECC,GE,SEC,VAC एवं महाविद्यालय की दृष्टि से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नवीन प्रावधान एवं पद्धति इत्यादि की जानकारी प्रदान की ।साथ ही विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। विद्यालय की प्राचार्य ने इस कार्यक्रम को  विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के विद्यार्थियों से फीडबैक प्रपत्र भरवाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय के 11 वी एवं 12 वीं के विद्यार्थी सम्मिलित हूए महाविद्यालय के पुस्तकालय स्टाफ श्री संजय देवांगन ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की तथा कार्यक्रम संचालन में सहयोग दिया गया।

 


Library Visit For BLIB&ISC Students
Library Visit For BLIB&ISC Students
 दिग्विजय महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा बिलीब के छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों गतिविधियों एवं सेवाओं की जानकारी के लिए पुस्तकालय विजिट कराया गया।

Teacher's Day
शासकीय दिग्विजय स्वशासी  स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के   पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान   विभाग में  " शिक्षक दिवस  " कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम मां सरस्वती की मूर्ति का पूजन एवं वंदन किया गया । उक्त कार्यक्रम में ग्रंथपाल श्री परसराम, अध्यापक श्री टिकेश  कुमार  अन्य कर्मचारी गण एवं  विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Dr. S. R. Rangnathan Birth Anniversary

Dr. S. R. Rangnathan Birth Anniversary

दिग्विजय महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालय विज्ञान के पितामह डॉ एस आर रंगनाथन की जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के एल टांडेकर एवं कामधेनु विश्वविद्यालय के ग्रंथपाल डॉक्टर चौधरी सर उपस्थित हुए प्रारंभ में डॉक्टर रंगनाथन के फोटो पर मालय अर्पण किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारी एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित हुए।


दिग्विजय महाविद्यालय में सोल 2.0 साफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.टांडेकर के निर्देशानुसार महाविद्यालय के ग्रंथालय में , आई. क्यू.ए. सी.एवं मानव संसाधन प्रकोष्ठ के सयुक्त तत्वाधान में कर्मचारियों के लिए सोल 2.0 साफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसने मुख्य वक्ता शासकीय वी.वाय.टी. स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के  ग्रंथपाल विनोद कुमार अहिरवार उपस्थित थे। ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन श्री परसराम ग्रंथपाल शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय ने किया। प्रोग्राम में आई क्यू ए सी प्रभारी डॉक्टर अनीता साहा एवं रजिस्टार  श्री दीपक कुमार परगनिहा मुख्य लिपिक श्री जी डी. वैष्णव,  श्री केएन साहू, श्री नादिर इकबाल, श्री भूपेन्द्र देवांगन , सुनील सिंह ,श्री नरेन्द्र वर्मा , श्री राहुल देवांगन, श्री अमोल नशीने श्री रामू पाटिल, श्री विनोद, श्री किशोर बंजारे, श्री अमितेश वैष्णव श्रीकान्ता प्रसाद श्रीमती आरती बोरकर, श्रीमती बसंती देशलहरे एवं ग्रंथालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।