शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में ” डॉक्यूमेंटेशन, यूजिंग मोबाइल फोन , लैपटॉप एवं डेक्सटॉप ” विषय पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए 7 दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के.एल. टांडेकर ने किया । उन्होने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से इस कार्यशाला में सम्मिलित होना चहिए, NAAC के मूल्यांकन के समय यह सारी जानकारियां अधिकारियों/कर्मचारियो के काम आएंगी,इससे राज्य के अग्रणी महाविद्यालय को A+ ग्रेडिंग के लिए तैयार किया जा सकेगा। कंप्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल फोन के उपयोग से प्रतिदिन की विभागीय कार्यों के आंकड़ों को जुटाने संबंधित आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। उक्त फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के शुभारंभ में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अंजना ठाकुर, डॉ. डी.पी कुर्रे, डॉ. शबनम खान समेत समस्त प्राध्यापक एवं कार्यालयीन कर्मचारी सम्मिलित सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन IQAC संयोजक डॉ. अनीता साहा ने किया,NAAC संयोजक डॉ के.के. देवांगन ने बताया कि विभागों से मिलने वाले आंकड़े अगर सुव्यवस्थित हो महाविद्यालय को बेहतर ग्रेडिंग मिल सकेगी। फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सुश्री रोहिणी समरिथ ने मोबाइल फोन में प्रयोग होने वाले WPS Office के प्रयोग पर विस्तार से जानकारी देते हुए उक्त मोबाइल ऐप के अन्य अनुप्रयोगों जैसे– पीपीटी बनाना ,एक्सेल फाइल बनाना, वर्ल्ड को पीडीएफ में बदलना, डॉक्यूमेंट बोर्ड सेटिंग की विस्तार से जानकारी दी।