इम्पोर्टेंस ऑफ़ रीडिंग स्किल्स विषय अंतर्विभागीय अतिथि व्याख्यान

दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्यूटर तथा एप्लीकेशन विभाग में अन्तर्विभागीय अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता शंकर ने ” इम्पोर्टेंस ऑफ़ रीडिंग स्किल्स ” विषय पर अपना अंतर्विभागीय अतिथि व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को बताया की कोर्स के साथ – साथ अन्य किताबे, रचनाये , पत्रिकाएं , समाचार पत्र को नियमित पड़ते रहने से हममें रीडिंग स्किल डेवलप होता है , जिसके कारण अन्य स्किल जैसे लिखना , सुनना तथा बोलने की स्किल डेवलप होने में सहायक होती है । उन्होंने फ्रांसिस बेकन के कोटेशन का उल्लेख करते हुए बताया कि पढ़ना मनुष्य को पूर्ण बनाता है, सम्मेलन एक तैयार आदमी बनाता है , और लिखना एक सटीक आदमी बनाता है। इस कार्यक्रम में बी.सी.ए. कक्षा के विद्यार्थी के साथ–साथ कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. राजू खूंटे , कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष प्रो. हेमपुष्पा की उपस्थिति रही ।