सकारात्मक विचार एवं जीवन शैली में बदलाव व्यक्तित्व विकास की प्रथम सीढ़ी-डॉ. अविनाश कुमार शर्मा

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में दिनांक 05 जनवरी 2023 को एम.ओ.यू. गतिविधि अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता महिश्वर स्वागत उद्बोधन से हुआ तथा शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर से आमंत्रित विषय विशेषज्ञ डॉ. अविनाश कुमार शर्मा का पुष्पगुच्छ से डॉ. के.एल. टांडेकर द्वारा स्वागत किया गया। विषय विशेषज्ञ डॉ अविनाश कुमार शर्मा ने अपना व्याख्यान व्यक्तित्व विकास एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर दिया। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास हेतु व्यक्ति में कौन-कौन से गुण होने चाहिए तथा आज के परिवेश में तनाव से बचने हेतु किस प्रकार से अपने दैनिक जीवन शैली में तथा स्वयं में सकारात्मक बदलाव लाकर तनाव से बचा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. त्रिलोक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के डॉ. सोनल मिश्रा, डॉ. केशव आडिल, डॉ. किरण जैन, श्री मोहित साहू सहित एम.एस.सी. वनस्पति शास्त्र प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे एवं व्याख्यान का लाभ लिया।