कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग में पांच दिवशीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 16 से 20 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है । जिसमे 16 तथा 17 जनवरी को डाटा साइंस , 18 जनवरी को साइबर सिक्योरिटी तथा 19 एवं 20 जनवरी को फ्रंटइन्ड डेवलपमेंट पर वर्कशाप का आयोजन किया जायेगा । पांच दिवशीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के पहले दिन आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को कार्यक्रम के प्रारम्भ में बिटकोड प्राइवेट लिमिटेड , भिलाई के सीईओ श्री बी. सुरेश राव ने विद्यार्थियों को कोर्स की पढाई के साथ कम्प्यूटर स्किल क्यों जरूरी होता है को समझाया । मुख्य वक्ता एन. प्रशांत , डाटा साइंस ट्रैनर , बिटकोडे प्राइवेट लिमिटेड , भिलाई ने डाटा साइंस विषय पर अपना व्याख्यान दिया । आज के सेशन में डाटा साइंस का इंट्रोडक्शन तथा डाटा साइंस के लाइफ साइकिल के बारे में एवं डाटा साइंस के उदाहरण , जॉब अपॉर्चुनिटी पर चर्चा की गई जिसमें कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के वेबसाइट की जानकारी दी गई जैसे की Google colab , ChatGPT एवं DALL E Websites के बारे में बताया गया। तथा इसमें उदाहरण के साथ प्रैक्टिकल भी कराया गया । इस कार्यक्रम में बीसीए ( द्वितीय ,तृतीय) बीएससी कंप्यूटर साइंस (द्वितीय, तृतीय), एमएससी द्वित्तीय तथा एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी , विभागाध्यक्ष श्री राजू खूंटे कंप्यूटर विज्ञान,विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमपुष्पा कंप्यूटर एप्लीकेशन एवम समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।