कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग में पांच दिवशीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग में पांच दिवशीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 16 से 20 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है । जिसमे 16 तथा 17 जनवरी को डाटा साइंस , 18 जनवरी को साइबर सिक्योरिटी तथा 19 एवं 20 जनवरी को फ्रंटइन्ड डेवलपमेंट पर वर्कशाप का आयोजन किया जायेगा । पांच दिवशीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के पहले दिन आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को कार्यक्रम के प्रारम्भ में बिटकोड प्राइवेट लिमिटेड , भिलाई के सीईओ श्री बी. सुरेश राव ने विद्यार्थियों को कोर्स की पढाई के साथ कम्प्यूटर स्किल क्यों जरूरी होता है को समझाया । मुख्य वक्ता एन. प्रशांत , डाटा साइंस ट्रैनर , बिटकोडे प्राइवेट लिमिटेड , भिलाई ने डाटा साइंस विषय पर अपना व्याख्यान दिया । आज के सेशन में डाटा साइंस का इंट्रोडक्शन तथा डाटा साइंस के लाइफ साइकिल के बारे में एवं डाटा साइंस के उदाहरण , जॉब अपॉर्चुनिटी पर चर्चा की गई जिसमें कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के वेबसाइट की जानकारी दी गई जैसे की Google colab , ChatGPT एवं DALL E Websites के बारे में बताया गया। तथा इसमें उदाहरण के साथ प्रैक्टिकल भी कराया गया । इस कार्यक्रम में बीसीए ( द्वितीय ,तृतीय) बीएससी कंप्यूटर साइंस (द्वितीय, तृतीय), एमएससी द्वित्तीय तथा एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी , विभागाध्यक्ष श्री राजू खूंटे कंप्यूटर विज्ञान,विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमपुष्पा कंप्यूटर एप्लीकेशन एवम समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।