आज दिनांक 18 जनवरी 2023 को कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग में बी. सी. ए. तथा कम्प्यूटर साइंस विद्यार्थियों के लिए प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में आयोजित पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला के तृतीय दिवस में श्री सौरभ जैन , साइबर सिक्योरिटी ट्रेनर तथा फाउंडर एवं सीईओ टी. सुरेश राव बिटकोडे प्राइवेट लिमिटेड , भिलाई उपस्थित हुए। श्री सौरभ जैन के द्वारा साइबर सिक्यूरिटी के बारे में जानकारी दी गई। जिसमे एथिकल हैकिंग जैसे की होम एंड स्मार्ट नेटवर्क सिक्यूरिटी , आईओ टी ,फिशिंग, मोबाइल डिवाइस सिक्यूरिटी , फेक फ्केलैश अपडेट आदि के बारे में बताया गया। साथ ही साथ हैकिंग से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हैकिंग में प्रयोग होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम तथा उसके टूल्स को कैसे उपयोग किया जाता है को प्रायोगिक कर के भी दिखाया तथा बचाव के गुण को सिखाया । इस कार्यशाला में बीसीए, बी.एससी. कंप्यूटर साइंस तथा एम.एससी. कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी , विभागाध्यक्ष श्री राजू खूंटे कंप्यूटर विज्ञान, विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमपुष्पा कंप्यूटर एप्लीकेशन एवम समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।