शासकीय स्वशासी दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील तथा प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के पहल पर आईबी ग्रुप के एमडी श्री बहादुर अली ने 13 लाख 90 हजार नवीन भवन निर्माण हेतु, प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के.एल. टांडेकर और जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील के संयुक्त प्रयास से महाविद्यालय को आज बड़े स्तर पर इतनी बड़ी राशि का अनुदान प्राप्त हो सका है। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील जी जो स्वयं महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं, आज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए उनके प्रयास से महाविद्यालय को इतनी बड़ी राशि का अनुदान प्राप्त हो सका है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के.एल. टांडेकर ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश में पहली बार महाविद्यालय को इतनी बड़ी राशि प्राप्त हुई है। जिसका उपयोग महाविद्यालय की अधोसंरचना विकास एवं संसाधनों के बेहतर ढंग से विकसित करने में किया जावेगा। इस सहयोग हेतु श्री शकील व प्राचार्य डाॅ. टांडेकर ने श्री बहादुर अली का आभार जताया। श्री बहादुर अली जी से मुलाकात के अवसर पर जनभागीदारी समिति से श्री इब्राहिम (मुन्ना भाई), श्री अमित चंद्रवंशी , महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एच.एस. भाटिया, डाॅ. त्रिलोक कुमार, डाॅ. माजिद अली उपस्थित रहे।