दिग्विजय महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में दिनांक 24/01/2023 को राष्ट्रीय बालिका के अवसर पर प्राचार्य डाॅ. के.एल. टांडेकर के निर्देशन तथा महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ. मीना प्रसाद के नेतृत्व में व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ता के रुप में प्रो. हेमंत नन्दागौरी विधि के प्राध्यापक उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने बालिकाओं के अधिकार, असमानता तथा लैगिंग भेदभाव को दूर करने के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रो. हेमंत नन्दागौरी ने अनुच्छेद 19 नैसर्गिक न्याय का सिद्धांत, कामकाजी महिलाओं यौन उत्पीड़न से संरक्षण अनुच्छेद-51, 243 (2), 325 धारा-292 से 294, 312 से 318, 304, 354, 361, 375, 498 तथा महिलाओं के लिए प्रारित किये गये विभिन्न अधिनियमों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सोनम वर्मा, मनीष देवांगन, सुरेखा साहू ने भाषण तथा कविता प्रस्तृत किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आराधना गोस्वामी तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. मीना प्रसाद ने किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डाॅ. अनिता साहा, प्रो. मंजरी सिंह, डाॅ. प्रियंका सिंह, प्रो. करुणा रावटे, डाॅ. बी.एन. जागृत एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे।