‘‘ दिग्विजय वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन‘‘

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एच.एस. भाटिया के निर्देशन में वित्तीय बाजार की जागरूकता पर दो दिवसीय व्याख्यान का आयोजन ड.व्.न्. के अंतर्गत शासकीय कमला देवी राठी महाविद्यालय एवं शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में वाणिज्य विभाग में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विनीत वर्मा विभागाध्यक्ष थ्क्क्प् छिंदवाड़ा एवं डॉ अनिल जैन विभागाध्यक्ष वाणिज्य छिंदवाड़ा महाविद्यालय से रहे कार्यक्रम का आरंभ करते हुए डॉ. के. एल.टांडेकर ने अपने अभिभाषण में वित्तीय बाजार के महत्व के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक किया। स्वागत भाषण डॉ.एच.एस.भाटिया द्वारा दिया गया। डॉ अनिल जैन द्वारा वित्त का महत्व इसकी उपयोगिता इसके उद्देश्य पूंजी का निवेश कैसे करें, एवं रियल स्टेट के संबंध में जानकारी दी गई। डॉ. विनीत वर्मा के द्वारा विनियोग का महत्व, वित्तीय बाजार में विनियोग के अवसर, प्रतिभूति बाजार में विनियोग की प्रक्रिया, प्राथमिक बाजार में विनियोग, द्वितीयक बाजार में विनियोग , म्यूचल फंड का परिचय परिचालन एवं इसमें विनियोग की संभावनाएं, प्रतिभूति बाजार में विनियोग के लिए सावधानियां एवं प्रतिभूति बाजार में रोजगार के अवसर तथा थ्क्क्प् में प्रवेश की प्रक्रिया के संबंध में सारगर्भित जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई इस कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रो. संजय देवांगन एवं आभार प्रदर्शन डॉ एस. के.उके द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो.रागिनी पराते, श्रीमती स्वयंसिद्धा झा, डॉ. दिव्या पवार, डॉ.प्रज्ञा मिश्रा कु. तरुण वर्मा का योगदान रहा।