पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने देखी दूरर्दशन की कार्यप्रणाली

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान दूरदर्शन केंद्र रायपुर का किया भ्रमण

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव पत्रकारिता एवं जनसंचार (बीएजेएमसी) विभाग के 50 विद्यार्थियों की टीम शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दूरर्दशन की कार्यप्रणाली देखने को मिला। टीम का मार्गदर्शन प्राचार्य डॉ.के.एल.टांडेकर और पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.एन.जागृत, के नेतृत्व में किया। भ्रमण में दूरदर्शन के स्टूडियो, पावर सप्लाई रूम, संपादन कक्ष सहित अन्य विभागों को भी विद्यार्थियों ने देखा और उनके कार्यों को जाना।
निर्देशक डी. डी. किसान, दूरदर्शन, रायपुर श्री निलाम सोना ने इस दौरान स्टूडेंट्स को स्टूडियो संरचना, थ्री कैमरा शूटिंग, लाइटिंग के सिद्धांत, पीसीआर कक्ष एवं एडिटिंग की जानकारी दी। स्टूडियो में लाइव, टेलीप्रॉम्टर, लाइट्स, प्रोफेशनल कैमरा, क्रोमा स्क्रीन आदि के बारे में विस्तृत से बताया गया। साथ ही तकनीक क्षेत्र में ध्यान देने योग्य बातें, साउंड व वीडियो का सही सामंजस्य, इफेक्ट्स आदि की जानकारी दी।
वहीं इंजीनियरिंग हेड़ शालनी गुप्ता ने तकनीकी विभाग के बारे में रुबरुब करवाया। एवं यह भी बताया कि न्यूज एंकर को एंकरिंग के दौरान स्क्रिप्ट व तकनीक की जानकारी होना चाहिए, साथ ही प्रस्तुतिकरण का भी खास ध्यान रखना चाहिए। दूरदर्शन के लिए समाचार लिखने के तरीके, स्रोत, शब्दों का चयन, प्रस्तुतिकरण आदि की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासएं व्यक्त की जिनका समाधान श्री नीलम सोना जी एवं विभागीय विशेषज्ञयों ने किया साथ ही सभी विद्यार्थी को दूरदर्शन केन्द्र रायपुर में टीवी प्रोडक्शन से जुडे प्रत्येक कार्य को हमसे मिलकर प्रायोगिक तौर से करने की सलह भी दी। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री अमितेश सोनकर, श्री सेऊक दास, शोध छात्रा बिन्दु डनसेना का विशेष सहयोग रहा।