राजनांदगाव, देश में बढ़ती नशाखोरी की समस्या के समाधान और युवाओं को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने के उद्देश्य से शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय द्वारा शपथ का आयोजन किया गया.यह कार्यक्रम शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के तहत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य समाज को नशे के चंगुल से मुक्त करना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। प्रभारी प्राचार्य डॉ अनीता महिश्वर ने महाविद्यालय के सभी अधिकारीयों / कर्मचारीयों एवं छात्रों को सामूहिक रूप से नशा न करने और अपने समुदाय में नशा मुक्ति के लिए सक्रिय रूप से काम करने की शपथ दिलाई.उन्होंने कहा की नशाखोरी हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। हमारा उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना नहीं है, बल्कि पीड़ित व्यक्तियों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए एक मजबूत समर्थन प्रणाली प्रदान करना है। हर व्यक्ति को स्वस्थ और नशा मुक्त जीवन जीने का अधिकार है उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अमिता बख्शी, डॉ. किरण लता दामले, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, श्री दीपक परगनिया उपस्थिति रहें.