*शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में शिक्षक पालक बैठक का आयोजन*

दिनांक 30/10/2025 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी के मार्गदर्शन  में शिक्षक-पालक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में अभिभावकों ने भाग लेकर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और व्यवहार संबंधी जानकारियाँ प्राप्त कीं।  इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय और परिवार का संयुक्त प्रयास आवश्यक है बैठक के दौरान विभाग के अन्य प्राध्यापकों डॉ. आर के बंजारे, श्री संजय सप्तर्षि, डॉ. भारती सोनी तथा श्री दीपक कुमार ने विद्यार्थियों की पढ़ाई तथा अन्य गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी। अभिभावकों ने भी विभाग के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए महाविद्यालय के प्रति संतुष्टि व्यक्त की। विभाग ने अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी ऐसे बैठकों के आयोजन की बात कही।