राजनांदगांव:- शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर मुनि राय के संयोजन में 'जूनियर जी' कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीलापहरी में किया गया। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रवीण कुमार साहू, डॉ. नीलम तिवारी के साथ स्नातकोत्तर अंतिम हिंदी के 20 विद्यार्थियों की टीम ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जूनियर जी कार्यक्रम के तहत स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मेंटर नियुक्त किया गया है ।डॉ. शंकर मुनि राय ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों की अध्यापन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए 'जूनियर जी' कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को स्कूल के बच्चों से बात करके मित्रवत उनके समस्याओं का समाधान करके रिकॉर्ड रखना अपेक्षित है । संप्रेषण को सहज बनाने के लिए कॉलेज और स्कूल के बच्चों को आपस में परिचय भी कराया गया।
विभागीय प्राध्यापक डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से 12वीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों एवं विषय चयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अपार आईडी और डिजिलॉकर की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में भी बताया। स्कूल के प्राचार्य श्री रमन लाल शैंडे, व्याख्याता श्री धनेश साहू जी का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में आरती झरिया, खिलेश्वरी देवांगन, अदिति धमगाए, आयशा, विजय, डिलेश, रानू, उमेश्वरी, जीतेश्वरी, हसीना एवं स्कूल के 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।