शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ.सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन एवं समाजकार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के मार्गदर्शन में "यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह" पर समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन महाविद्यालय परिसर से मानव मंदिर चौक तक किया गया।उक्त कार्यक्रम में डॉ.सुचित्रा गुप्ता के द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए - यातायात सुरक्षा के नियमों एवं ट्रैफिक नियमो की जानकारी से अवगत कराया एवं अपने आस पास के लोगो को सड़क नियमो के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा दी। साथ ही समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू द्वारा युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि " शराब पी कर गाड़ी न चलाये, दो से अधिक सवारी न बैठाये " उक्त रैली के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जन जागरूकता हेतु विभिन्न नारे लगाए गए। मोबाइल का साथ सड़क पर घात, हेलमेट पहनो सुरक्षित रहो, सावधानी हटी दुर्घटना घटी आदि स्लोगन के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया एवं मानव मंदिर चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । नाटक में विभिन्न स्लोगन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा आम जनता के मध्य यातायात सड़क सुरक्षा नियमों व सड़क दुर्घटनाओं से बचने का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ ए. के. मंडावी, समाजकार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ,श्रीमती शालिनी सोनी एवं सुश्री तारणी साहू डॉ प्रियंका लोहिया श्रीमती चित्राशा राठौर एवं समाज कार्य के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।