"समष्टिअर्थशास्त्र का विकास एडम स्मिथ से फ्रीडमैन तक"
आज दिनांक 09. 10. 2025 को शासकीय दिग्विजयस्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव, के अर्थशास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजनप्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं अर्थशास्त्र विभाग कीविभागाध्यक्ष डॉ. सुमीता श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम मेंअतिथि विद्वान के रूप में श्री अविचल शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर क्राइस्ट डीम्डयूनिवर्सिटी लवासा पुणे उपस्थित रहे।उन्होंने "समष्टि अर्थशास्त्र का विकास एडम स्मिथ से फ्रीडमैन तक"विषयपर अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। ।कार्यक्रम के प्रारंभ मेंविभागाध्यक्ष डा.सुमीता श्रीवास्तव द्वारास्वागत उद्बोधन में विभाग की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए विषय केमहत्व प्रकाश डाला गया।मुख्य वक्ता श्री अविचल शर्मा ने विद्यार्थियों को नेट/ सेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए किस प्रकार पढाई करनी होगी इसकी स्ट्रेटजी को भी विस्तार से समझाया।उन्होंने प्रतिष्ठित अर्थशास्त्र से आधुनिक अर्थशास्त्र के सफर को बहुत ही बारीकी से स्पष्ट किया। मांग कासिद्धांत ,1930 की आर्थिक मंदी तथा विदेशी व्यापार में हो रहे आर्थिकउतार-चढ़ाव का भारतीय अर्थव्यवस्था पर किस प्रकार प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है इसकीव्याख्या उन्होंने बहुत ही सरल शब्दों में की ।इसके साथ ही मुद्रा स्थिति एवं भारतकी अर्थव्यवस्था को समझाया। कार्यक्रम कासंचालन डॉ. मीना प्रसाद द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापनडॉ. महेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया । इस अवसर पर विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ.खेमारानी दुबे, डॉ. दिनेश प्रसाद एवं एम.ए.प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टरके छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।