आज दिनांक 8/10/2025 को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा " नशा उन्मूलन " कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम प्राचार्य  डॉ. सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन मे व समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के मार्गदर्शन मे किया गया । उक्त कार्यक्रम मे समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर से मानव मंदिर चौक तक  "नशा उन्मूलन " पर जन जागरुकता रैली निकाली गई ।  उक्त रैली मे विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न नारे व स्लोगन लगाए गए । "जब नशे का नाश होगा तब देश का विकास होगा ", "बीड़ी पीकर खास रहा है नशे के आगे नाच रहा है" ,"नशा छोड़ो शिक्षा अपनाओ " जैसे विभिन्न नारे लगाए गए । स्लोगन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा आम जनता के मध्य नशा उन्मूलन हेतु संदेश दिया गया । ताकि संपूर्ण भारत को नशा मुक्त बनाया जा सके। प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के द्वारा समाजकार्य के सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए सामूहिक शपथ दिलवाई गई । विद्यार्थियों को नशे से मुक्ति की शपथ दिलाते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने एवं अपने आस पड़ोस और मित्रों को नशे से सावधान रहने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया गया। समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ने अपने उद्बोधन मे कहा कि " नशे रूपी जहर से युवा पीढ़ी को सतर्क रहते  हुए परिवार, समाज व देश को एक होकर इस अभियान को सफल बनाने मे योगदान देना होगा ।"  उक्त कार्यक्रम मे समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ,समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ए .के . मंडावी अतिथि व्याख्याता डॉ. प्रियंका लोहिया , सुश्री तारणी साहू, श्रीमती शालिनी सोनी , श्रीमती चित्रांशा राठौर व समाज कार्य विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे l