रासेयो शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव को राज्य स्तरीय ‘सर्वश्रेष्ठ रासेयो संस्था पुरस्कार’ राजनांदगांव।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। महाविद्यालय की रासेयो इकाई को वर्ष 2024-25 के लिए राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ संस्था पुरस्कार से नवाज़ा गया। यह सम्मान संस्था को समाजसेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता अभियान, रक्तदान शिविर, जनजागरूकता रैलियों तथा विविध रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह सम्मान 24 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय रहे, जिन्होंने अपने करकमलों से यह पुरस्कार महाविद्यालय को प्रदान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री टंकराम वर्मा, मंत्री (उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, संसदीय कार्य), छत्तीसगढ़ शासन ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. टोपलाल वर्मा (वरिष्ठ प्राध्यापक) एवं डॉ. अशोक कुमार श्रोती, उपकार्यक्रम सलाहकार एवं रासेयो क्षेत्रीय निर्देशक, भोपाल (म.प्र. एवं छ.ग.) उपस्थित रहे। इस गरिमामयी समारोह में राज्य NSS अधिकारी डॉ. नीता बाजपेई (उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन), रासेयो कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के श्री जैनेंद्र दिवान एवं जिला संगठक सुश्री मोनिका दास वैष्णव ने भी सहभागिता दी और शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की इस उपलब्धि को पूरे जिले के लिए गौरवपूर्ण बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि दिग्विजय महाविद्यालय रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि और प्रो. करुणा रावटे एवं समस्त स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और सामाजिक दायित्वबोध का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सम्मान से आने वाले समय में स्वयंसेवकों को और अधिक ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि एवं प्रो. करुणा रावटे ने कहा कि स्वयंसेवियों ने बीते वर्षों में जनजागरण, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, सड़क सुरक्षा जागरूकता जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई। इसी निरंतर योगदान का प्रतिफल यह पुरस्कार है। उन्होंने स्वयंसेवियों के योगदान की सराहना करते हुए इसे महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने रासेयो इकाई को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सम्मान पूरे दिग्विजय महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।