शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय राजनांदगांव के समाज कार्य विभाग की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा योगिता कुंबले को  यंग चैंपियन अवार्ड एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है । राष्ट्र की सेवा, एकता व अखंडता को समर्पित संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) की सिल्वर जुबली  के अवसर पर  आयोजित अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम  में छत्तीसगढ़ राज्य के संस्कारधानी राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका योगिता कुंबले को उनके समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु यंग चैंपियन अवार्ड एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।  शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ सुचित्रा गुप्ता द्वारा छात्र योगिता कुंबले को उक्त सम्मान हेतु बधाई दी गई तथा कहा यह उनके मेहनत ,अनुशासन एवं निष्ठा का परिणाम है । समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, अतिथि प्राध्यापक तारिणी साहू एवं श्रीमती शालिनी सोनी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।