शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में 'नशा निषेध सप्ताह' के तहत वृहद जागरूकता रैली; स्वयंसेवकों ने ली शपथ


राजनांदगांव: (07 अक्टूबर 2025, मंगलवार) - समाज में नशाखोरी की गंभीर चुनौती का मुकाबला करने और युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से, शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नाकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव  में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज एक भव्य नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 01 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक चलने वाले 'नशा निषेध सप्ताह' का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी।
यह पहल महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुचित्रा गुप्ता मैम के प्रेरणादायक संरक्षण में संचालित की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-01 एवं 02 के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तऋषि सर एवं प्रो. करुणा रावटे मैम के कुशल मार्गदर्शन में, स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक रैली में हिस्सा लिया।
रैली का मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और आम जनता के बीच नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति गहन जागरूकता फैलाना था। स्वयंसेवकों ने हाथों में नशा-विरोधी नारे लिखी तख्तियाँ लेकर महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण किया, जिससे यह संदेश प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचा।
रैली के समापन पर, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कुल स्वयंसेवकों ने एक औपचारिक समारोह में भाग लिया। सभी ने सामूहिक रूप से नशा निषेध की शपथ ली। स्वयंसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहेंगे, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी नशे की लत के खतरों से बचाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करेंगे।
महाविद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन पर सभी स्वयंसेवकों और मार्गदर्शकों की सराहना की और कहा कि इस तरह के सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रम युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस आयोजन में वरिष्ठ स्वयंसेवी शिवम यादव, वीणा साहू, रुस्तम नूरेटी, दिव्या यादव, योग्यता कुंबले , भानुप्रसाद रावटे, दिव्या निषाद, पायल बैस , मेनका सहित 100 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।