आज  दिनांक 12/09/2025 को दिग्विजय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रजत जयंती पर रैली निकाली गई ।छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह पर शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुचित्रा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो करुणा रावटे के नेतृत्व में निकली यह रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर महाविद्यालय के आस पास के इलाकों में से होकर लगभग 3 किमी की दूरी तय कर फिर महाविद्यालय पहुंची, जहां समापन हुआ।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रभक्ति के गीत गाए और गगनभेदी नारे लगाए। यात्रा का मुख्य विषय था रजत जयंती का संकल्प: 2047 तक समृद्ध छत्तीसगढ़। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी यह यात्रा महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई और क्षेत्रवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।