आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को शासकीय दिग्विजय पीजी कॉलेज राजनांदगांव के अंग्रेजी विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुचित्रा गुप्ता जी के निर्देशन एवं अंग्रेजी विभाग की विभागअध्यक्ष डॉअनीता शंकर जी के मार्गदर्शन में ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ सुचित्रा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रुप डिस्कशन के द्वारा छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास एवं भाषा कौशल का विकास होता है इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी अपने निर्णय क्षमता का प्रदर्शन करता है। वर्तमान समय में विभिन्न संस्थाओं द्वारा एडमिशन अथवा नौकरी के लिए के लिए ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से प्रतिभागी के कम्युनिकेशन स्किल, लिसनिंग स्किल, विषय पर ज्ञान एवं बॉडी लैंग्वेज के आधार पर उसका चयन किया जाता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों को भविष्य के चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। विभागअध्यक्ष डॉअनीता शंकर ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के आत्मविश्वास से वृद्धि करना है एवं उन्हें नए अवसरों के लिए तैयार करना है। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से 30 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की जिसमें कुल 6 टीमें में बनाई गई। प्रतिभागियों में छत्तीसगढ़ से संबंधित राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक ,तकनीकी कौशल एवं नवाचार ,छत्तीसगढ़ पर्यटन, छत्तीसगढ़ महिला स्वयं समूह, छत्तीसगढ़ी भाषा, छत्तीसगढ़ राज्य की चुनौतियां एवं संभावनाएं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित विषय दिए गए थे। प्रत्येक ग्रुप को अपने विचार प्रकट करने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया था प्रतिभागियों ने बेहद उत्साहित होकर समूह चर्चा में अपने-अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आराधना गोस्वामी ,प्रो वंदना मिश्रा, डॉ प्रज्ञा मिश्रा, श्रीमती रोहिणी समरथ एवं डॉ भारती सोनी जी ने अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपना फीडबैक दिया जिसमें उन्होंने बताया कि वह पहली बार ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और इसमें उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला तथा उन्होंने आयोजन समिति से निवेदन किया कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में ग्रुप डिस्कशन को जरूर शामिल किया जाए। निर्णायक मंडल के द्वारा विजेता टीमों को 16 सितंबर को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।