Skill Development programme on “Object Oriented Programming techniques (OOPs)

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के द्वारा दिनांक 22.02.2023 को प्राचार्य महोदय डा के.एल. टांडेकर एवं विभागाध्यक्षा श्रीमती हेमपुष्पा के नेतृत्व में कौशल विकास योजनान्तर्गत  “Object Oriented Programming techniques (OOPs) पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो दिलीप कुमार साहू , शासकीय वी वाई टी स्वसाशी महाविद्यालय दुर्ग से उपस्थित हुए। श्रीमती हेमपुष्पा, विभागाध्यक्षा कंप्यूटर एप्लीकेशन द्वारा प्रो दिलीप साहू का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में “Object Oriented Programming techniques अंतर्गत programming languages software development में oops लैंग्वेज के उपयोग एवं टेक्नीक्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया गया, जो की छात्रा -छात्राओं के लिए लाभदायक रहा। इस अवसर पर प्रो. हेमपुष्पा विभागाध्यक्षा कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रो. राजू खूंटे विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस, एवं समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।