दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव और बीटकोड साफ्टवेयर कम्पनी के मध्य एम.ओ.यू.

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के निर्देशन में बीटकोड साफ्टवेयर कम्पनी, समृति नगर भिलाई श्री सुरेश राव एम.डी. की उपस्थिति में बीटकोड साफ्टवेयर कम्पनी एवं दिग्विजय महाविद्यालय के मध्य एमओयू ( Memorandum of Understanding ) हुआ तथा समझौता पत्र में श्री सुरेश राव एम.डी. बीटकोड साफ्टवेयर कम्पनी, समृति नगर भिलाई एवं डाॅ.के.एल. टांडेकर प्राचार्य दिग्विजय महाविद्यालय के द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
दोनों संस्थाओं के मध्य शैक्षणिक एवं अन्य पाठ्योत्तर गतिविधियों के संचालन हेतु एम.ओ.यू. किया गया है। इस एमओयू के द्वारा महाविद्यालय के छात्र /छात्राएं को निःशुल्क अनेक गतिविधिओं जैसे- सेमीनार, काफ्रेंस, टेªनिंग, स्किल डेव्हलोपमेंट, नवाचार इत्यादि के लाभ प्राप्त हो सकेंगे। प्राचार्य डॉ. क.े एल. टांडेकर द्वारा इस प्रकार के एमओयू को महाविद्यालय तथा इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी बताया गया। इस एमओयू के दौरान आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डाॅ. अनिता साहा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव श्री दीपक कुमार परगनिहा रजिस्ट्रार दिग्विजय महाविद्यालय उपस्थित रहे।