शासकीय दिग्विजयस्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ.सुचित्रागुप्ता के मार्गदर्शनमें रसायन विज्ञानविभाग के स्नात्कोत्तरके छात्रों ने गत दिनों जल उपचार संयंत्र, मोहाराका एक दिवसीयशैक्षिक भ्रमण किया। इसका प्राथमिकउद्देश्य छात्रों को जल शोधन और उपचार प्रक्रियाओंमें शामिल रासायनिकसिद्धांतों की व्यवहारिकसमझ प्रदान करना था। इस अनुभवात्मक सीखने के अवसर का उद्देश्य कक्षा में अर्जित सैद्धांतिकज्ञान और पर्यावरणविज्ञान और सार्वजनिकस्वास्थ्य में इसके वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटना था। संयंत्रकर्मियों के मार्गदर्शनमें, छात्रोंऔर शिक्षकों को जल उपचार में शामिल विभिन्न इकाइयों का व्यापक भ्रमण कराया गया। इसमें इनलेट और स्क्रीनिंग, जमावट और फ्लोक्यूलेशन, अवसादन, निस्पंदन, कीटाणुशोधन, पीएल समायोजन, कीचड़ उपचार शामिल थे। रसायन विज्ञान विभाग जल उपचार संयंत्रके प्रबंधन और कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोगकेलिए हार्दिक आभार व्यक्तकरता है। इस भ्रमण ने निस्संदेह छात्रों की अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञानऔर सार्वजनिक स्वास्थ्यऔर पर्यावरणीय स्थिरतासुनिश्चित करने में इसकी महत्वपूर्णभूमिका के बारे में समझ को बढ़ायाहै।इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में नगर पालिक निगम राजनांदगांव के आयुक्तश्री अतुल विश्वकर्माजी का अमूल्यसहयोग व मार्गदर्शनप्राप्त हुआ। शैक्षणिकभ्रमण में विभागाध्यक्षयूनुस रज़ा बेग,प्राध्यापक लिकेश्वर सिन्हा अनुरक्षक के रूप में तथा स्नात्कोत्तर रसायन अंतिम वर्ष के समस्त छात्र उपस्थित रहे।