दिग्विजय महाविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया के स्टूडेंट यूनिट का उद्घाटन

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान के क्षेत्र में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग, प्राणी शास्त्र विभाग एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के स्टूडेंट यूनिट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के एल टांडेकर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया के प्रेसिडेंट डॉक्टर ए एम देशमुख तथा मुख्य अतिथि के रूप में दिग्विजय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्या डॉक्टर हेमलता महोबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सोनल मिश्रा ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के एल टांडेकर ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इस नेशनल सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों, विज्ञान के क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रमों, इस सोसाइटी के द्वारा आयोजित सेमिनार, कॉन्फ्रेंस तथा वर्कशॉप्स को वैश्विक परिदृश्य की दृष्टि से सार्थक कहा तथा उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी के द्वारा विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं फैकल्टी मेंबर को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाता है जिससे विज्ञान के नए आयाम को छुआ जा सके। माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया के प्रेसिडेंट डॉक्टर ए एम देशमुख ने दिग्विजय महाविद्यालय इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य माइक्रोबायोलॉजी सहित विज्ञान के विषयों में छात्र-छात्राओं को एजुकेट एवं जागरूक करना, विभिन्न शासकीय एवं अन्य एजेंसियों को विज्ञान से जुड़े जनसाधारण के समस्याओं से अवगत कराना साथ ही साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंसेस, सेमिनार, सिंपोजिया, एग्जीबिशन आदि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना, माइक्रोबायोलॉजी विषय में शोध कार्यों को बढ़ावा देना, विज्ञान से जुड़े कार्यों एवं आयोजनों हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर हेमलता मोहबे ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी इंडिया के स्टूडेंट यूनिट के मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए शोध कार्य कर सामाजिक कल्याण कार्यों के साथ सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया जा सकता है। वनस्पति शास्त्र के स्टूडेंट यूनिट के अध्यक्ष जमुना चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष वेणु, सचिव काजल साहू, संयुक्त सचिव छबि लाल यादव तथा कोषाध्यक्ष खुशाल चंद साहू मनोनीत किए गए, प्राणी विज्ञान के स्टूडेंट यूनिट हेतु मानसी निर्मलकर अध्यक्ष, भारती उर्वाशा उपाध्यक्ष, केशु देवांगन सचिव, सुमन बंजारे संयुक्त सचिव तथा थान सिंह साहू कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए इसी प्रकार माइक्रोबायोलॉजी के स्टूडेंट यूनिट में विजय कुमार वर्मा अध्यक्ष, श्रेया चैधरी उपाध्यक्ष, हेमलता साहू सचिव एवं शिफा श्वलेहा संयुक्त सचिव मनोनीत किए गए जिसकी जानकारी डॉक्टर माजिद अली ने दी। अंत में डॉ त्रिलोक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनीता महेश्वर, प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ किरण लता दामले, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमती सविता चंद्रवंशी तथा विज्ञान संकाय के सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापक एवं एमएससी तथा बीएससी के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।