दिग्विजय महाविद्यालय में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता संपन्न
सविता चौहान बनी विजेता
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय ओपन एकल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रातःकाल महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया, कु0मोनिका साहू द्वारा ताड़ासन, तिर्यक ताडासन,भुजंगासन तथा सूर्यनमस्कार करवाया गया। तत्पश्चात जिलास्तरीय ओपन एकल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तृतीय स्थान अलकावर्मा, द्वितीय स्थान सौम्या यादव तथा प्रथम स्थानसविता चौहान ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक खिलेंद्र सोनी तथा मोनिकासाहू थे। जिला स्तरीय ओपन एकल योगासन प्रतियोगिता श्री अरुण चैधरी तथा योगप्रशिक्षक संतराम वर्मा द्वारा करवाया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अमिता बख्शी ने योग और जीवन पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतियोगिता में सहभागिता हेतुबधाई दी। पुरस्कार वितरण में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अमिता बक्शी, डॉ. शैलेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार श्री दीपक परगनिहा तथा रामूपाटिल उपस्थित थे।