वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने किया बस्तर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने छ.ग. राज्य के बस्तर क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर के निर्देशन व संरक्षण तथा वाणिज्य विभाग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. एच.एस. भाटिया के नेतृत्व में 28 विद्यार्थियों एवं विभाग के 08 प्राध्यापकों के द्वारा भ्रमण किया गया। 10 मार्च 2023 को संध्या सात बजे महाविद्यालय से भ्रमण के लिए प्रस्थान किया गया। भ्रमण दल ने जगदलपुर, कांकेर घाटी अभ्यारण, कुटुमसर गुफा, तीरथगढ़ जलप्रपात, दंतेवाड़ा स्थित माॅ दंतेश्वरी का मंदिर, बारसुर में गणेश मंदिर, मामा भांजा मंदिर, गिद्म का हाट बाजार, चित्रकोट जल प्रपात एव ंकेशकाल घाटी का भ्रमण करते हुए 13 मार्च 2023 को प्रातः 06 बजे राजनांदगांव में वापसी हुई।
बस्तर अंचल के विभिन्न प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए विद्यार्थी यहां कि ऐतिहासिक, प्राकृतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से रुबरु हुये। विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत लाभप्रद बताते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. एच.एस. भाटिया व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं इस शैक्षणिक भ्रमण को अपने शैक्षणिक जीवन का श्रेष्ठ भ्रमण बताया है। इस भ्रमण को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग के शिक्षक डाॅ. एस.के. उके, श्री संजय देवांगन, सुश्री रागिनी, श्रीमती स्वयं सिद्धा झा, डाॅ. दिव्या पवार, डाॅ. प्रज्ञा मिश्रा, सुश्री तरुणा वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।