जय हिंद
सिकल सेल जो एक अनुवांशिक रोग है। भारत में लाखों लोग इस अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित है। वर्तमान समय में इस रोग के उपचार की कोई विधि कारगर साबित नहीं हुई है । अतः इसके उपचार का केवल एक ही माध्यम है और वह है सही समय में परीक्षण करा कर पॉजिटिव होने पर इससे संबंधित सावधानियां बरतना। इसी अभियान के चलते आज दिनांक 3-5-2025 को महाविद्यालय में आयोजित सिकल सेल प्रशिक्षण शिविर में NSS स्वयंसेवियों द्वारा सिकल सेल परीक्षण कराया गया।
यह एक गंभीर अनुवांशिक रोग है अतः स्वयं जागरूक होकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।