महाविद्यालय के समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘ कौशल विकास ‘‘ विषय पर राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘ कौशल विकास ‘‘ विषय पर राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया .उक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.पूनम गुलालिया को आमंत्रित किया गया ,जो वर्तमान में वरिष्ठ एकेडमिक सलाहकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद तेलंगाना में पदस्थ हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. टांडेकर के द्वारा की गई. कार्यशाला के आयोजन सचिव श्रीमती ललिता साहू ने कार्यशाला की रूपरेखा व उद्देश्य के संबंध में विचार रखें. प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान भारत ‘‘ कौशल भारत कुशल भारत ‘‘ का है। डॉ. पूनम गुलालिया द्वारा द्वारा समस्त विद्यार्थियों को छोटे-छोटे समूहों में बांट कर कुछ उनकी कौशल क्षमता का निरीक्षण किया गया तथा उन समूहों को मंच में अपने अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान किया गया. कार्यक्रम के समापन में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला के समन्वयक डॉ .ए.के. मंडावी के द्वारा किया गया. उक्त कार्यशाला में राज्य के विभिन्न विद्यार्थियों ने प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए .उक्त उक्त कार्यक्रम में डॉ एच एस भाटिया ,डॉ. अंजली धु्रव, डॉ प्रियंका लोहिया ,सुश्री तारिणी साहू एवं इकरार खान उपस्थित रहे.