---------------   राष्ट्रीय बालिका दिवस   -------------------

      दिनांक 24 जनवरी 2024 को समाजकार्य विभाग शासकीय दिग्विजय  स्वशासीस्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में "राष्ट्रीय बालिका दिवस "कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसरसे  नंदई चौक तक  रैली का आयोजन किया गया  तदुपरांत महाविद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिताएवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्यडॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन में एवं समाज कार्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललितासाहू के मार्गदर्शन में किया गया है। रैली में विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीयबालिका दिवस के उपलक्ष्य  में विभिन्न नारेलगाए गए।   जिसका उद्देश्य बालिकाओं कोउनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा। इसके पश्चात  महाविद्यालय परिसर में भाषण प्रतियोगिता एवंरंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

               सर्वप्रथम प्राचार्य  महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि"राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों केप्रति जागरूक बनाना है,बेटियां समाज काआधार स्तंभ है एवं देश का भविष्य है। समाज कार्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि "आजसमाज  में विभिन्न स्तर पर सशक्त  महिलाएं हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी बालिकाएं भी हैजो आधारभूत सुविधाओं से वंचित है ,इस दिवस काउद्देश्य इन बालिकाओं को सशक्त बनाना है तथा आधारभूत सुविधाओं से परिपूर्ण बनानाहै। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीयस्थान पर चयनित  विद्यार्थियों कोप्राचार्य  महोदय के द्वारा प्रमाण पत्रदेकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम के समापन में धन्यवादज्ञापन अतिथि प्राध्यापक तारिणी साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाजशास्त्र  विभाग अध्यक्ष डॉ ए.के. मंडावी,डॉ प्रियंका लोहिया, श्रीमती चित्रांशी राठौर ,विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, तारिणी साहू, श्रीमती शालिनी सोनी   उपस्थित रहे।