अग्रणी दिग्विजय : नवीन शिक्षानीति 2020

       अग्रणी दिग्विजय : नवीन शिक्षा नीति 2020 केअंतर्गत समाज कार्य विभाग  द्वारा "नई शिक्षा नीति 2020 " के संबंध में रॉयल किड्स कान्वेंट, राजनांदगांव मेंकार्यक्रम का आयोजन किया गया .उक्त कार्यक्रम शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तरमहाविद्यालय ,राजनांदगांव केप्राचार्य डॉ. के .एल .टांडेकर के निर्देशन में एवं समाज कार्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू केमार्गदर्शन में किया गया .इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम अतिथि प्राध्यापकश्रीमती शालिनी सोनी द्वारा नई एजुकेशन पॉलिसी के उद्देश्य व महत्व के संबंध में प्रकाश डाला गया. उनके द्वारा बताया गयाकी नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार  एवं शोध कोबढ़ावा देने हेतु लाया गया है तथा साथ ही इसके द्वारा भारत को वैश्विक ज्ञानमहाशक्ति के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा को परंपरागतसंकुचित दायरे से निकाल कर आधुनिक 21वीं शताब्दी के ज्ञान एवं विचारों से जोड़ना है. साथ ही इस शिक्षा नीति काउद्देश्य बहुविषक अध्ययन व्यवस्था को स्थापित करना है. तथा कौशल शिक्षा एवं रोजगारउन्मुख शिक्षा को बढ़ावा देना है.           समाज कार्य विभाग के अतिथि प्राध्यापकसुश्री तारिणी साहू के द्वारा  12वीं केबाद कॉलेज स्तर पर विषय का चयन किस प्रकार करें. इसके संबंध में विस्तार से बच्चोंको पीपीटी के माध्यम से बताया गया,उन्होंनेबताया की किस तरह  मूल्यवर्धितपाठ्यक्रम  कोर्स , कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम का चुनाव किया जासकता है तथा किस प्रकार जनरल इलेक्टिव के द्वारा गणित का विद्यार्थी विज्ञान  के विषय भी चुन सकता है. और कला क्षेत्र काविद्यार्थी  वाणिज्य के विषय भी चुन सकताहै अर्थात विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन कर सकते हैं.प्राध्यापक  साहू के द्वारा विषय चयन केसंबंध में विद्यार्थियों को विषय चयन एवं क्रेडिट के संबंध में विस्तार से जानकारीप्रदान की गई.

                समाज कार्य विभाग केविद्यार्थी अमित चौबे के द्वारा नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तार से जानकारीविद्यार्थियों को दी गई ,उनके द्वाराबताया गया कि नई शिक्षा नीति की आवश्यकता क्यों है, तथा उनके क्या महत्व है. इसके संबंध में जानकारीविद्यार्थियों को दी गई . कार्यक्रम में स्कूल के 10वीं 11वीं एवं 12वीं केविद्यार्थी सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग से  प्राध्यापक गण सुश्री तारिणी साहू ,श्रीमती शालिनी सोनी, विद्यार्थी अमित चौबे,  प्रिया गोलकुंडे, संस्कृति बस, हूमेश कुमार साहू ,स्वप्निलगजभिए उपस्थित रहे तथा रॉयल किड्स स्कूल के प्राचार्य श्री मधुसूदन नायक एवंशिक्षक गण श्रीमती कुलविंदर कौर  गर्छा, देवेंद्र कुमार सर्वा , ,मनीष कुलकर्णी अंजलि पंसारी उपस्थित रहे.