आज दिनांक 31/10/2022 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग मे पद्मभूषण से सम्मानित वपरमाणु उर्जा के जनक होमी जहांगीर भाभा के जयंती पर व्याख्यान का आयोजन कियागया जो कि संस्था के प्राचार्य डां. के.एल. टाण्डेकर के दिशा- निर्देश में हुआ , जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. अभिषेक कुमार मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, शास. वि. या. ता.स्व. स्ना. महाविद्यालय दुर्ग के द्वारा होमी जहांगीर भाभा के भारत देश मेपरमाणु उर्जा के जनक के साथ साथ देश के प्रति प्रेम एवं समाज सेवा के रुप मेउनके व्यक्तित्व को बताया गया और किस तरह परमाणु उर्जा के क्षेत्र मे भारत कोआत्मनिर्भर बनाने के लिये टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च का निर्माण किया , उन्होने भारतमूलके सभी वैज्ञानिक को भारत वापस आने हेतु आग्रह किया यह उनके देश समर्पण की भावना को बताता है ! इसके पश्चात क्विज , पी पी टी एवंपोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डां. के.एल. टाण्डेकर, भौतिक शास्त्रविभाग की विभागाध्यक्ष, डां. पी. बी. टांक, सहायक प्राध्यापक डां. एस. के. पटेल, एल. पी. उर्वशाएवं सभी अतिथि व्याख्याता एवं स्नातकोत्तर भौतिकशास्त्र एवं बी.एस.सी. के लगभग 150 छात्र- छात्राएँउपस्थित थे |