एन.सी.सी. नेवल कैडेट धर्मेन्द्र कुमार साहू ने सिंगापुर, मलेशिया, कम्बोडिया देशों का ओव्हरसीज डेव्हलोपमेंट कैम्प कर वापस आए

राजनांदगांवः दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव नेवल एनसीसी कैडेट्स धर्मेन्द्र कुमार साहू ओवरसिज डेव्हलोपमेंट कैम्प सिंगापुर, कम्बोडिया एवं मलेशिया कर महाविद्यालय एवं राजनांदगांव का गौरव एवं मान बढ़ाकर वापस लौटे। धर्मेन्द्र साहू छत्तीसगढ़ एवं एम.पी. डायरेक्टेड से एक मात्र कैडेट ने अपना स्थान सुनिश्चित किया था। धर्मेन्द्र साहू अपने स्कूल जीवन से ही एनसीसी कैडेट्स के रूप में पूरी निष्ठा और लगन के साथ लगे रहें और यूनिट द्वारा होने वाले हर कैम्प में शामिल होकर लगातार आगे बढ़ते गए यही कारण हैं कि वह पूर्व वर्ष में आयोजित आॅल इंडिया नौ सैनिक कैम्प विशाखापट्टनम में भी शामिल होकर राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर ने होनहार छात्र को बधाई देते हुए निरंतर उतरोत्तर प्रगति हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही महाविद्यालय के डाॅ. मेजर किरणलता दामले, एन.सी.सी. नेवल अधिकारी श्री विकास कांडे, एन.सी.सी. आर्मी अधिकारी श्री हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि के लिए धर्मेन्द्र साहू ने अपने माता पिता और गुरुजनों का निरंतर सहयोग का श्रेय दिया।