आज दिनांक 07/10/2022को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के भौतिक शास्त्रविभाग में IIT JAM पर विशेष व्याख्यानका आयोजन किया गया जो कि प्राचार्य डां. के. एल. टाण्डेकर के दिशा- निर्देश एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टाँक केमार्गदर्शन मे " स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम" के तहत किया गया ! प्राचार्य के आशीष वचन के पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी.टांक केद्वारा जानकारी दी गई की इस विभाग से अनेको विद्यार्थियों का चयन ऐसे क्षेत्रो मेंहुआ है तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के भूत पूर्व छात्र आयाज खान , जो की वर्तमान मे IIT गांधीनगरमे एम.एस. सी. (ASTRO PHYSICS) का विद्यार्थी है। आयाज खान द्वारा " IIT JAM( Physics) एंट्रेंसएग्जाम की तैयारी " पर व्याख्यान के तहत JAMके पाठ्यक्रम, तैयारी की रणनीति ,अध्ययन सामग्री आदि विषयो पर जानकारी दिया गया ,जिसमेबी.एस. सी. के विद्यार्थियों ने IITJAM से संबंधितअपने सभी समस्याओं का समाधान किया | तत्पश्चात सहायकप्राध्यापक एल.पी. उर्वशा के द्वारा विद्यार्थियोंको समय प्रबंधन और ऐसे तैयारी से संबंधित शिक्षण संस्थान के बारे में विस्तार सेजानकारी दी गई | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डां. के.एल. टाण्डेकर, भौतिकशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष, डां. पी. बी. टांक, सहायक प्राध्यापक डां. एस. के. पटेल, एल. पी. उर्वशा, सभी अतिथि व्याख्याता एवं स्नातकोत्तर भौतिक एवंबी.एस.सी. के सभी छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे !