आज दिनांक 01/09/2022 को शास. दिग्विजय स्व.स्ना. महाविद्यालय राजनांदगाँव के भौतिक शास्त्र विभाग मे  एम.एस.सी. ( भौतिकशास्त्र ) में नवप्रवेषित विद्यार्थी केलिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय केप्रभारी प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर के आशीष वचन से हुआ जिसमे उन्होंने इसमहाविद्यालय गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए , इस महाविद्यालय के उपलब्धि एवंकिस तरह यह महाविद्यालय विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करते हुए जिले सहित प्रदेश केअग्रणी महाविद्यालय में शामिल है ,साथ ही यहाँ के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों केउपलब्धि को नवप्रवेषित विद्यार्थियों के समक्ष लायी | इसके पश्चात् विभाग कीविभागाध्यक्ष डॉ. पी. बी. टांक ने भौतिक शास्त्र विभाग की अभी तक की यात्रा परप्रकाश डालते हुए बतायी कि यहाँ से एम.एस.सी. उत्तीर्ण विद्यार्थी आज राज्य एवंदेश में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे है एवं इस विभाग के गौरवशाली इतिहास के बारेमें बताते हुए विभाग में अस्थित समस्त सुविधाओ के बारे में बतायी | तत्पश्चातविभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेश कुमार पटेल ने विद्याथियो को बताये कि विभागकी गरिमा विद्यार्थियों से होती है इसलिए इस विभाग में विद्यार्थी अनुशासित होकरअध्ययन करे एवं विभाग को अग्रसर ले जाने हेतु निरंतर कार्य करे | तत्पश्चात विभागके सहायक प्राध्यापक लेखा प्रसाद उर्वशा ने विद्यार्थी को बताये कि एम.एस.सी. मेंअध्ययन प्रणाली कैसी होनी चाहिए साथ ही एम.एस.सी. के पश्चात् किन किन क्षेत्रो मेंअपना भविष्य बना सकते है इस पर विशेष बल दिया |