आज दिनांक 13/12/2022 को शासकीयदिग्विजय स्वसाशी स्नातकोतर महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा “रोजगारमार्गदर्शन पर कार्यशाला” का आयोजन किया गया जो कि महाविद्यालय के प्राचार्यडां. के.एल.टाण्डेकर के दिशा-निर्देश एवं भौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.पी.बी. टाँक के मार्गदर्शन मे आयोजित हुआ | जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमतीप्रतीभा क्लौडिउस, सहायक प्राध्यापक, भिलाई महिला महाविद्यालय से उपस्थित रही |जिसमे श्रीमती प्रतीभा क्लौडिउस के द्वारा सभी छात्र-छात्राओ को एम.एस.सी. के बादविभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी| साथ ही साथ उन्होंने बताया कि एम.एस.सी के बाद विभिन्न शोध संस्थानों जैसे –BARC , DRDO, IISC ,TIFR, IIT, NIT, आदि में प्रवेश एवं भविष्य में रोजगार केअवसरों के संबंध में चर्चा कि गयी | इस अवसर पर भौतिक शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापकडां. एस. के. पटेल, श्री एल.पी.उर्वशा, सभी अतिथिव्याख्याता एवं एम.एस.सी. के सभी छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे |