आज दिनांक 07/12/2022को शासकीयदिग्विजय महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में प्राचार्य डां. के. एल. टाण्डेकरके दिशा- निर्देश एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टाँक के मार्गदर्शन मे “सामूहिकपरिचर्चा” का आयोजन किया गया | जिसमे एम. एस.सी. के छात्र- छात्रों ने भागलिया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय वी वाई टी स्नातकोत्तरस्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्राध्यापकडॉ. आर. एस. सिंह को आमंत्रित किया गया | डॉ.आर. एस. सिंह ने सभी छात्र – छात्राओंको SCATTERINGTHEORY के बारे मेंविस्तार पूर्वक जानकारी दी | इसके अंतर्गत उन्होंने CLASSICAL SCATTERING & QUANTUM SCATTERING की घटना को समझाया |सभी बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना तथा DIFFERENTIAL SCATTERING CROSS SECTION & TOTAL SCATTERING CROSS SECTION के बारे में प्रश्न पूछा | डॉ. आर. एस. सिंह के द्वारा सभी प्रश्नों का समाधान दिया गया |