प्राचार्य डॉ.के.एल. तांडेकर के निर्देशन एवं भौतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पी.बी.टौंक के मार्गदर्शन में शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग में भाभा जयंती का आयोजन दिनांक 30/10/2023 को किया गया ।होमी भाभा एक प्रसिद्ध विज्ञानी थे और भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के संस्थापकभी थे,  इस उत्सव का उद्देश्य भाभा केविज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देना है और भारत को एक प्रमुख वैज्ञानिकराष्ट्र के रूप में स्थापित करने में उनकी भूमिका को उजागर करना है |  इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय केप्राचार्य डॉ के.एल. तांडेकर ,मुख्य अतिथि डॉ. ओमप्रकाश पाण्डे तथा विभागाध्यक्ष प्रीतिबाला टौंक द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. ओमप्रकाश पाण्डे(स्पेस साइंटिस्ट,दिल्ली) नासा तथाइसरो में अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा किए। उन्होंने बच्चो को हिग्स बोसान (god particle) और चंद्रयान-3 मिशन, ब्रम्हांड केविस्तार के बारे बताया इसके साथ साथ उन्होंने पुरातन संस्कृति को आधुनिक विज्ञानसे जोड़ा जिसमे उन्होंने सूर्य को अर्ध तथा दिए में जलने वाले ज्योति के विभिन्न प्रभावों को बताया और सूर्य सेनिकलने वाली विभिन्न तरंगों के प्रकार एवं प्रभावों के बारे में समझाया। उपरोक्तव्याख्यान से संबंधित विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों और तर्कों का निवारण भीकिया गया इस कार्यक्रम में   अतिथिव्याख्याता हेमन्त कुमार साहू, मुक्ति वर्मा एवं नंदनी खोबरागड़े उपस्थित थे भौतिक शास्त्र के एमएससी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टरएवं अन्य विभाग के सभी  विद्यार्थीलाभान्वित हुए इनके लिए वाद विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन कियागया था। इस व्याख्यान हेतु भौतिक शास्त्र विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र शिवकुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।