दिग्विजय महाविद्यालय में पर्यावरण जागरुकता एवं ग्रीन काॅरिडोर निर्माण हेतु वृहद वृक्षारोपण

सृजन संवाद परिसर को हरा-भरा करने हेतु महाविद्यालय का अभिनव प्रयास -डाॅ. टांडेकर

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डाॅ. के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के गार्डन विकास समिति के सौजन्य से आज दिनांक 05/04/2023 को महाविद्यालय के सृजन संवाद परिसर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों/अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में एक अच्छी पहल की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.एल. टांडेकर ने बताया कि महाविद्यालय स्थित सृजन संवाद के चारो ओर कटिली झाड़ियां उगी हुई थी। महाविद्यालय प्रशासन को सृजन संवाद परिसर मिलने के बाद उसे साफ किया गया तथा उसके चारो ओर बाउन्ड्री पर सीट लगाए गए ताकि जानवर अंदर न आ पाए, इसके पश्चात् पर्यावरण जागरुकता एवं ग्रीन काॅरिडोर निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से आॅक्सिजोन वाटिका निर्माण हेतु पौधा रोपण उत्सव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, अतिथि शिक्षक, स्व-वित्तीय शिक्षक, अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों ने एक-एक पौधा लगाकर सृजन संवाद परिसर को हरा-भरा करने हेतु एक अभिनव प्रयास किया। इसके लिए गार्डन विकास समिति के संयोजक डाॅ. त्रिलोक कुमार के नेतृत्व में गार्डन विकास समिति के सदस्यों ने विशेष प्रयास किया। प्राचार्य डाॅ. टांडेकर ने इस सफल आयोजन के लिए गार्डन विकास समिति के सभी सदस्यों, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, अतिथि शिक्षक, स्व-वित्तीय शिक्षक, अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।