गणित विभाग में शिक्षकदिवस 

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगाँव के गणित विभाग में दिनांक 5 सितंबर 2023 को संस्था के प्राचार्य डॉ. के. एल. तांडेकर के निर्देशन में एवं गणित विभागके विभागाध्यक्ष डॉ. शबनम खान के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस का आयोजनकिया गया । कार्यक्रम का आयोजन एम. एस. सी. प्रथम सेमेस्टर तथा एम. एस. सी. तृतीयसेमेस्टर के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. के. एल. तांडेकर के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई| सरस्वती वंदना प्रीती देवांगन, देवश्री, तिकेश्वरी तथा प्रतीक्षा एम. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की | प्राचार्य डॉ. डॉ. के. एल. तांडेकर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने एवं अपने शिक्षकों के सम्मान करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया | विभागाध्यक्ष डॉशबनम खान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही शक्षा का आधार है | डॉ. के. के. देवांगन ने विद्यार्थियों  को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी एवं शिक्षक की महत्ता बताई | डॉ. हेमंत साव ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली के बारे में बताया | श्रीमती कविता साकुरे ने कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थी रुपी नींव को सुदृढ़ करके उस पर भविष्य में सफलता रूपी भवन खड़ा करने में सहायता करता है| श्री रवि सोनकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है | कार्यक्रम में कु. अनुवंतिका, एम. एस. सी. प्रथम सेमेस्टर ने भाषण प्रस्तुत किया| मंच सञ्चालन कु. प्रीती देवांगन, एम. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर  व विनय कुमार देवांगन,  एम. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर  ने किया | इस कार्यक्रम में एम.एस.सीपूर्व एवं अंतिम गणित के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।