अग्रणी दिग्विजय : NEP 2020

गणित विभाग द्वारा गुजराती विद्यालय, राजनांदगाँव में NEP की जानकारी दी गयी


शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा दिनांक 07.12.2023  को प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डॉ शबनम खान एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. के. के. देवांगन के नेतृत्व में गुजराती राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजनांदगाँव में कक्षा 10 वीं,  11 वीं एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की PPT के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। विभागाध्यक्ष डॉ शबनम खान ने NEP 2020 के बारे में बतायाकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी प्रकार की शिक्षा हर विद्यार्थी को दी जारही है| गुजराती राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजनांदगाँव के प्राचार्य श्री डी. आर. नावेलकरने बताया कि  शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाँव जिले का सबसे पुराना महाविद्यालय है  तथा वह स्वयं इस महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे है | बहुआयामी प्रतिभा वाले विद्यार्थी इस महाविद्यालयसे उत्तीर्ण हुए है, चाहे कला के क्षेत्र में, चाहे खेल के क्षेत्र में, चाहे पढाईके क्षेत्र में, चाहे सांस्कृतिक गतिविधि में, राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है| NEP 2020 के बारे में डॉ. के. के. देवांगन केविस्तार से PPTके माध्यम से बताया कि कालेज में सेमेस्टर के पढ़ाई निरंतर है, क्रेडिट पॉइंटसिस्टम से ग्रेड दिय जाता है और NEP 2020 के फायदे बताये | इस कार्यक्रम के अंर्तगत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का का मूल आधार, प्रारूप, उद्देश्य,आयु निर्धारण,  भारत की उच्च शिक्षाकी प्रमुख समस्याए एवं उनके दूर करने के प्रयास, कौशल आधारित शिक्षा, कुअशल शिक्षाकी विशेषताए, DSC, AECC, GE कोर्स और Value Added Course,  महाविद्यालय की दृष्टि से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नवीन प्रावधान एवं पद्धति इत्यादि की जानकारी प्रदान की।साथ ही विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। गणित विभाग ने अतिथि व्याख्याता श्री रवि सोनकर,  स्नातकोत्तर गणित  के 20 विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की उन्होंने विद्यार्थियों का गणित से भय दूर करने हेतुविभिन्न तरीको से गणित को पढाया|  इस कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के विद्यार्थियों से फीडबैक प्रपत्र भरवाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय के 10 वीं, 11 वी एवं 12 वीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए |