गणित विभाग मेंअतिथि व्याख्यान
शास. दिग्विजय महाविद्यालयके प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशनमें एवं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शबनम खान के मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा अतिथिव्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नीलाभ साव, सहायकप्राध्यापक, रुंगटा कॉलेज ऑफ़ इन्जीयरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई उपस्थित हुये।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. हेमंत साव ने डॉ. नीलाभ साव सेविद्यार्थियों का परिचय करवाया तथा इसके पश्चात् विभागाध्यक्ष डॉ. शबनम खान ने अपने उद्बोधन में कहा किविद्यार्थियों के ज्ञानार्जन तथा समुचित विकास हेतु समय-समय परइस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | डॉ. नीलाभ साव ने गणित के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को “बेसिक्स ऑफ़ C प्रोग्रामिंग” पर अपना व्याख्यान दिया तथा साथ ही “C प्रोग्रामिंग” पर आधारित जटिल प्रोग्राम पर विद्यार्थियों से चर्चा की | इस व्याख्यान श्रीमती कविता साकुरे, श्री रवि साहू तथा एम.एस.सी. अंतिम गणित के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।