गणित विभाग में कैरियरगाइडेंस पर अतिथि व्याख्या

      शास. दिग्विजय महाविद्यालयके प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन में एवं गणित विभाग के विभागाध्यक्षडॉ. शबनम खान के मार्गदर्शन में दिनांक 14.12.2023 को गणित विभाग द्वारा कैरियर गाइडेंस पर  अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. डी. आर. साहू, प्राध्यापक, गणित विभाग, शास. नेमीचंद जैन, महाविद्यालय,दल्ली राजहरा उपस्थित हुये।

     कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. के. के. देवांगन  ने डॉ. डी. आर. साहू से विद्यार्थियों का परिचयकरवाया तथा इसके पश्चात् ने डॉ. शबनम खान अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के ज्ञानार्जनतथा समुचित विकास हेतु समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है|

व्याख्यान की शुरुआत करते हुएडॉ. डी. आर. साहू ने गणित के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को “कैरियर गाइडेंस एवंपर्सनालिटी डेवलपमेंट” पर अपना व्याख्यान दिया तथा अपने व्याख्यान में डॉ. डी. आर.साहू ने विद्यार्थियों को पी. एस. सी., एस. एस. सी., बैंकिंग, पोस्ट ऑफिस एवंविभिन्न परीक्षायो की तैयारी किस प्रकार की जाये इसकी जानकारे प्रदान की | साथ हीविद्यार्थियों की जिग्यसयों को शांत किया | मंच सञ्चालन डॉ. के. के. देवांगन औरआभार ज्ञापन डॉ. कविता साकुरे द्वारा किया गया |  

इस व्याख्यान श्री रविसाहू, एम.एस.सी. पूर्व एवं अंतिम गणित के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।