इंस्टिट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान पर कार्यशाला

शास. दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन में आई. डी. पी. समिति एवं आई. क्यू. ए. सी. के द्वारा इंस्टिट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते डॉ. अनिता साहा, संयोजक आई.क्यू.ए.सी. के द्वारा इंस्टिट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान के जानकारी दी गयी। श्रीमती कविता साकुरे, आई. डी. पी., नोडल अधिकारी के द्वारा इंस्टिट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान पर प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा प्लान बजट की जानकारी दी द्य प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर ने आई. डी. पी. समिति के सभी सदस्यों डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. नीलू श्रीवास्तव, डॉ. संजय ठिस्के, डॉ. हेमंत साव, डॉ. संजय देवांगन, डॉ, संजय सप्तर्षी, श्रीमती ललिता साहू, डॉ. अनीता साहा, श्रीमती कविता साकुरे और श्री दीपक परगनिहा को इंस्टिट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान को उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग में सफलतापूर्वक जमा करने पर बधाई दी ।
उक्त कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकों/सहायक प्राध्यापकों/ अतिथि व्याख्याताओं/स्व-वित्तीय/ जनभागीदारी व्याख्याताओं उपस्थित थे।