INTERDEPARTMENTAL  LECTURE  ON PROGRAMING  LANGUAGE

प्राचार्य डॉ के. एल.टांडेकर के निर्देशन एवं भौतिकशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पी बी टांक के मार्गदर्शन में शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर   महाविद्यालय राजनांदगांव के भौतिकशास्त्र  विभाग में आज दिनांक 20 /10/ 2023 को अंतरविभागीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूपमें  कंप्यूटर एप्लीकेशन  से श्रीमती हेमपुष्पा उर्वशा  , सहायक प्राध्यापक(कंप्यूटर एप्लीकेशन) को आमंत्रित किया गया । श्रीमती हेमपुष्पा उर्वशा के द्वारा" कंप्यूटर लैंग्वेज "  शीर्षकपर व्याख्यान दिया गया  । जिसमे उन्होंनेबताया की कंप्यूटर जगत में हार्डवेयर का जितना महत्व है उतना ही सॉफ्टवेयर का है वहार्डवेयर वही है पर आज के आधुनिक जगत में सॉफ्टवेयर में बहुत तेजी से परिवर्तन होरहा है , जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के विकास पर निर्भर करता हैंतत्पश्चात प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के विकास को बताते हुए उनके विशेषता के बारे मेंबताया गया जिसमे उन्होंने C+ और C++ के प्रोग्रामिंगमें क्या अंतर है और उनके क्रियान्वित करने के तरीके  में क्या अंतर है साथ ही कंप्यूटर लैंग्वेज के प्रकार, programming paradigms, Feature of C++, C++ method, syntax, working ofC++ की संपूर्ण जानकारी पर चर्चा किया गया  । उपरोक्तव्याख्यान से संबंधित विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों और तर्कों का निवारण भीकिया गया। जिससे सभी भौतिक शास्त्र के एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय सेमेस्टरके विद्यार्थी लाभान्वित हुए , इस व्याख्यान हेतु विभागाध्यक्ष डॉ पी बी टांकके द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इस व्याख्यान में भौतिकशास्त्र विभाग किविभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक व सहायक प्राध्यापक डॉ. एस.के. पटेल , एल.पी. उर्वशाव सभी अतिथि व्याख्याता तथा एम.एस. सी. भौतिकशास्त्र के सभी 68 विद्यार्थी उपस्थितथे |