विद्यार्थियों ने भ्रमण किया कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान

प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गर्देशन और विभागाध्यक्ष डॉ किरण लता दामले के नेतृत्व में शासकीय दिग्विज महाविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियो ने दिनांक 18-03-23 से 19-03-23 तक बस्तर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया। जगदलपुर से 40 किलोमीटर दूर स्थित कांगेर घाटी नेशनल पार्क का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कांगेर घाटी नेशनल पार्क में संरक्षित वन , वहा मिलने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की प्रजातियां, औषधीय पौधेएवं जीव जंतु जैसे – बायसन, चीतल, सांभर, भारतीय बड़ी गिलहरी, उड़न गिलहरी आदि का अवलोकन किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने कांगेर घाटी नेशनल पार्क में स्थित एशिया की सबसे बड़ी लाइमस्टोन से बनी कुटुमसर गुफा जो लगभग 4500 मीटर लंबी और 45-120 फीट गहरी,समुद्र तल से 560 मीटर ऊंची है का अवलोकन भी किया। जहां उन्होंने स्टेलेगमाइट्स, स्टेलेक्टाइट से निर्मित विभिन्न कलाकृतियों के बारे में जाना और समझा साथ ही किए उसके अंदर के पानी में मिलने वाली अंधे मछलियों का भी अध्ययन किया। तत्पश्चात छात्रों ने बारसूर के ट्राइबल हाट में पारंपरिक पकवान एम व्यंजनों का भी स्वाद भी लिया। भ्रमण के दौरान बच्चो ने वह की मछलियों के पारंपरिक संरक्षण को भी जाना ओर और समझा। साथ ही विद्यार्थियों ने अन्य पर्यटन स्थल जैसे बारसूर के सात धार जलप्रपात,मामा-भांजा मंदिर, तीरथगढ़, चित्रकूट जलप्रपात, अंथोपोलॉजिकल म्यूजियम जगदलपुर का भी अवलोकन किया । उपर्युक्त भ्रमण के दौरान विभाग के 40 विद्यार्थियों सहित अतिथि व्यख्याता श्री महेश कुमार लाडेकर समेत अन्य भी सम्मिलित रहे।