शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव मेंसमाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग में अंतर विभागीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन कियागया. उक्त व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर के निर्देशन तथासमाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. ए. के. मंडावी एवं समाज कार्य विभाग अध्यक्षश्रीमती ललिता साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. व्याख्यान हेतु   मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री  रागिनी पराते (सहायक प्राध्यापक ) वाणिज्य विभाग को आमंत्रित किया गया । प्रो परातेद्वारा "प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए"   विषय पर अपना व्याख्यान प्रेषित किया गया . स्नातक शिक्षा  पश्चात विद्यार्थी कौन-कौन सी परीक्षा दे सकतेहैं,इस संबंध मेंउन्होंने जानकारी दी। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में समय प्रबंधन, तनाव मुक्त तैयारी ,विषय से संबंधितपुनरावृति, अध्ययनसामग्री  ऑनलाइन कक्षाओं आदि के विषय मेंसारगर्भित जानकारी  प्रदान की गई .कार्यक्रम में समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे तथाप्राध्यापक गण डॉ प्रियंका लोहिया, श्रीमती चित्रांशा राठौर, तारिणी साहू ,श्रीमती शालिनी सोनी भीउपस्थित रहे.