समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग  में  आजदिनांक 16 /10 /2023 को अंतर विषयकव्याख्यान का आयोजन किया गया .उक्त व्याख्यान प्राचार्य डॉ.  के .एल. टांडेकर   के मार्गदर्शन में आयोजित किया  गया. उक्त व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के रूपमें भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. एस जेनामणि  को आमंत्रित किया गया. डॉजेनमनी द्वारा अपने व्याख्यान में डॉ द्वारा  " प्रवसन एवं अपराध :सामाजिक- भौगोलिक विवेचन " विषय पर अपना व्याख्यान दिया गया. अपने व्याख्यानमें उन्होंने बताया कि  किस प्रकार और किन  किन कारण से लोग प्रवसन करते हैं तथा यह प्रवसनकिस प्रकार से अपराध के लिए उत्तरदाई है .उन्होंने अपने व्याख्यान में अपराध वप्रवसन का सामाजिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से बहुत ही संक्षेप में  वर्णन किया. व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित प्रश्न पूछेतथा इस प्रकार कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ. कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभागअध्यक्ष डॉ. ए . के. मांडवी ,समाज  कार्य  विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, समाजशास्त्र विभाग से डॉ.प्रियंका लोहिया  श्रीमती चित्रांशराठौर  समाज कार्य विभाग से तारिणी साहू, शालिनी सोनी उपस्थित रहे.